


मध्यप्रदेश से देश के बड़े शहरों और कई देशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। सरकार ने देश के 16 बड़े शहरों और छह विदेशी शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की पहल की है। एविएशन पॉलिसी के तहत सरकार विमानन कंपनियों को इंसेंटिव देगी। सब ठीक रहा तो इसी साल जम्मू, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, चंडीगढ़, पोर्ट ब्लेयर, तिरुपति, गोवा आदि के साथ ही सिंगापुर, बैंकॉक, क्वालालंपुर आदि स्थानों के लिए सीधी उड़ानें मिलने लगेंगी।
सीएम मोहन यादव ने मांगे प्रस्ताव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एविएशन डायरेक्टोरेट ने कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। एविएशन कमिश्नर चंद्रमौलि शुक्ला ने बताया कि प्रस्ताव 15 सितंबर तक मांगे गए हैं। ऑपरेटर्स से भी कहा गया है कि सरकार द्वारा तय स्थानों के अलावा वे भी मध्यप्रदेश से नई उड़ानों के लिए रूट्स और शहरों के संबंध में सुझाव व प्रस्ताव दे सकते हैं।
इंदौर से ज्यादा उड़ानें
प्रदेश में आठ एयरपोर्ट इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, खजुराहो और दतिया में हैं। 20 एयर स्ट्रिप हैं।इंदौर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, रायपुर, अहमदाबाद, गोवा, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, जोधपुर, जबलपुर, लखनऊ, नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गाजियाबाद के लिए सीधी उड़ानें हैं। शरजाह (यूएई) के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी है। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, जबलपुर और रायपुर के लिए ही उड़ानें हैं।