


मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक 2 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि PM मित्र पार्क की स्थापना धार में की जाएगी। इस पार्क में देश-विदेश के टेक्सटाइल उद्योग के निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशक 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें "पहले आओ, पहले पाओ" नीति लागू होगी। परियोजना से तीन लाख युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से और एक लाख को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। निवेशकों को भूमि मात्र 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रीमियम और 120 रुपये प्रति वर्ग फीट विकास शुल्क पर दी जाएगी।
फॉर्म भरने की प्रक्रिया 22 अगस्त से 11 सितंबर तक जारी रहेगी। इस परियोजना की कुल लागत 2,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है, और इससे 4 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।