ईडी की रेड पर बोले भूपेश बघेल - घर से 33 लाख रुपये ले गई ED,कहा मुझे बदनाम करना ही उनका उद्देश्य
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED ने रेड मारी। रेड के बाद भूपेश बघेल सामने आये और मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रुपये नगद मिला और वे इसे ले गए।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 मार्च 2025
36
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED ने रेड मारी। रेड के बाद भूपेश बघेल सामने आये और मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रुपये नगद मिला और वे इसे ले गए।
मुझे बदनाम करना ही उनका उद्देश्य
उन्होंने आगे कहा कि, विधानसभा में सवाल पूछना गुनाह हो गया है। मेरे सवाल पूछने के चार दिन बाद ED घर पहुंच गई। CD कांड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए है। लेकिन इसका हिसाब हम दे देंगे। ED का उद्देश्य मुझे बदनाम करना था, उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला।
दरसअल, दोपहर 3 बजे सुरक्षा घेरे में पहुंचे ईडी के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बंगले के अंदर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम