


रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख ने उनके लिए खास राखियां तैयार की हैं। पाकिस्तान में जन्मीं कमर पिछले 30 सालों से पीएम मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब मोदी जी ने उन्हें बहन कहकर पुकारा। कमर शेख की दुआएं हमेशा सच हुई हैं और इस साल भी उन्हें उम्मीद है कि वह पीएमओ से न्योता पाकर राखी बांध पाएंगी।
पीएम मोदी से कब और कैसे जुड़ा रिश्ता?
कमर मोहसिन शेख बताती हैं कि उनका रिश्ता तब से है जब नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता थे। एक दिन मोदी जी ने उनसे हालचाल पूछते हुए कहा था, "बहन कैसी हो?" इस स्नेह भरे शब्द ने उनके दिल को छू लिया और तभी से उन्होंने मोदी जी को राखी बांधना शुरू कर दिया।
बहन की दुआ हुई पूरी
कमर शेख ने कहा कि उन्होंने कई बार मोदी जी के लिए दुआ की है और उनकी दुआएं हमेशा सच हुई हैं। एक बार उन्होंने मोदी जी से कहा था कि वह गुजरात के मुख्यमंत्रीबनें। जब यह दुआ पूरी हुई, तो उन्होंने अगली बार कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री बनें। अब उनकी तीसरी दुआ भी सच हो चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी वह दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को राखी बांध पाएंगी।