


हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है भारी बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। भारत‑तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 17वीं बटालियन की टीम ने रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक अपनाकर तांगलिंग क्षेत्र से 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया।
रिब्बा नाले में आई बाढ़ के कारण 15 मीटर NH मार्ग ध्वस्त हो गया।
सांगला घाटी में चार नालों की बाढ़ से दो पैदल पुल कट गए।
मंडी, बल्ह और कुल्लू जिलों में भारी तबाही
मंडी और बल्ह क्षेत्रों में सोमवार रात से मंगलवार शाम तक 151.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मंडी के गुटकर में वाहन जलमग्न हो गए; बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाले गए।
जेल रोड में नाले का पानी घरों में प्रवेश कर गया
बल्ह घाटी, पिन‑पार्वती, सरवरी, ब्यास नदी समेत कई नाले-नदियां उफान पर हैं। सराज घाटी समेत कुछ इलाकों का सड़क संपर्क अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट गया है। कई पार्किंग स्थल में वाहन जलमग्न व क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, 11 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने हिमाचल के कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 11 अगस्त तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को राजधानी शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, नाहन, कांगड़ा, मंडी और धौलाकुआं में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।