


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करेंगे और तमिलनाडु के पंबन पुल का उद्घाटन करेंगे. यह देश का पहला वर्टिकल सी ब्रिज होगा, जिससे रामेश्वरम की रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
2 किलोमीटर लंबा अत्याधुनिक पुल
यह नया रेल पुल 2 किलोमीटर से अधिक लंबा है और एक अभूतपूर्व इंजीनियरिंग संरचना है. यह मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से जोड़ने का काम करेगा. यह पुल पुराने पुल की जगह लेगा, जिसे 1914 में बनाया गया था और खराब स्थिति के चलते 2022 में बंद कर दिया गया था.
नया पुल न केवल आधुनिक और टिकाऊ है, बल्कि अधिक यातायात को संभालने में सक्षम होगा. इसके निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2019 में रखी थी और तीन महीने बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ.
रामेश्वरम हिंदू श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण जगह है, जहां हर साल लाखों लोग दर्शन करने आते हैं. यह नया पुल तीर्थयात्रियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. इसके परिणामस्वरूप स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ मिलेगा.