पीथमपुर में तीसरा ट्रायल रन शुरू, ढाई दिन में जलेगा दस टन कचरा
तीसरे चरण में पहले व दूसरे चरण की तुलना में ज्यादा कचरा जलाया जाएगा। पहले चरण में 135 किलो, दूसरे चरण में 220 किलो और तीसरे चरण में 270 किलो प्रति घंटे के हिसाब से कचरा जलाया जाएगा।


Sanjay Purohit
Created AT: 9 hours ago
82
0

पीथमपुर में भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे का तीसरा ट्रायल रन शुरू हो गया है। दस टन कचरा ढाई दिन में चलेगा। कोर्ट के सरकार को विशेषज्ञों की मौजूदगी में तीन ट्रायल रन करने के निेर्देश दिए थे। कचरा निपटान के तीनों चरणों की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। तीसरे ट्रायल रन से पहले सोमवार को 12 घंटे का ड्राय रन हुआ। इस दौरान भस्मक का तापमान 1200 से 800 डिग्री तक लाया गया। उसके बाद कचरे का निपटान शुरू हुआ।
तीसरे चरण में पहले व दूसरे चरण की तुलना में ज्यादा कचरा जलाया जाएगा। पहले चरण में 135 किलो, दूसरे चरण में 220 किलो और तीसरे चरण में 270 किलो प्रति घंट के हिसाब से कचरा जलाया जाएगा। इस दौरान निकलने वाली गैसों का अध्ययन भी किया जा रहा है। उसके साथ रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम