कवर्धा कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, दोपहर 2.30 बजे तक का अल्टीमेटम
कवर्धा में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला। यह धमकी भरा मेल कथित तौर पर कश्मीर से भेजा गया है, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 16 अप्रैल 2025
80
0

कवर्धा में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला। यह धमकी भरा मेल कथित तौर पर कश्मीर से भेजा गया है, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
जिलाधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम