नक्सलियों ने जारी किया पत्र, 1 महीने के लिए युद्धविराम की अपील
कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उत्तर-पश्चिम सब ज़ोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने सरकार को एक पत्र लिखते हुए एक महीने के युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है।


Ramakant Shukla
Created AT: 22 hours ago
26
0

कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उत्तर-पश्चिम सब ज़ोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने सरकार को एक पत्र लिखते हुए एक महीने के युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है।
रूपेश ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पहले बयान पर तुरंत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा की गई सकारात्मक प्रतिक्रिया और सुरक्षा की गारंटी देने के लिए वे आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा, मेरे इस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए जो सहयोग मिला है, उसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं।
1 महीने के लिए युद्धविराम की अपील
पत्र में रूपेश ने बताया कि शांति वार्ता के लिए उनके संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व तय करने हेतु वरिष्ठ नेतृत्वकारी कामरेडों से मुलाकात जरूरी है।इसलिए उन्होंने सरकार से अपील की है कि एक महीने तक सशस्त्र बलों की कार्रवाइयों पर रोक लगाई जाए, ताकि बातचीत की प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम