बड़ेसट्टी गांव बना बस्तर का पहला नक्सलमुक्त गांव, अब सरकार देगी 1 करोड़ रुपए
सुकमा जिले का बड़ेसट्टी गांव अब नक्सल मुक्त हो चुका है। तो दूसरी ओर नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुकमा जिले के बड़ेसट्टी गांव के 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। 11 नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद बड़ेसट्टी गांव छत्तीसगढ़ का पहला नक्सल मुक्त गांव बन गया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 18 अप्रैल 2025
35
0

सुकमा जिले का बड़ेसट्टी गांव अब नक्सल मुक्त हो चुका है। तो दूसरी ओर नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुकमा जिले के बड़ेसट्टी गांव के 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। 11 नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद बड़ेसट्टी गांव छत्तीसगढ़ का पहला नक्सल मुक्त गांव बन गया है।
अब विकास के लिए सरकार देगी 1 करोड़ रुपए
सुकमा जिले के सुदूर में बसे बड़ेसट्टी गांव के 11 नक्सलियों ने पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी नक्सलियों ने SP किरण चव्हाण की मौजूदगी में सरेंडर किया है। अब बड़ेसट्टी गांव को गृह मंत्री अमित शाह के ऐलान के अनुसार 1 करोड़ रुपए के विकास कार्य की सौगात दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम