


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रीवा से अलग होकर बने मऊगंज जिले के देवतालाब पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने 241 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसके बाद देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत देवतालाब स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना से की और बहुती जलप्रपात का अवलोकन किया। इसके बाद स्टेडियम में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गुलाब की वर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस दौरान विधायक गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री को त्रिशूल भेंट किया और क्षेत्रीय लोक गायिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
एक क्लिक में 241 करोड़ 33 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास
डॉ. यादव ने मंच से एक क्लिक में 241 करोड़ 33 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन कर जनता को विकास की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “राहुल गांधी भारत में रहकर महिलाओं, न्यायालय, सेना और लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करते हैं, जबकि पाकिस्तान और विदेश की तारीफ करते हैं। ऐसे नेताओं को भारत में नहीं, पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ना चाहिए।”
राहुल गांधी लगातार जनता को गुमराह कर रहे
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं, कोर्ट और चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में रहकर राजनीति करनी है तो भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी से सीखना चाहिए, जिन्होंने 50 वर्षों तक विपक्ष में रहते हुए भी मर्यादा और आचरण का आदर्श प्रस्तुत किया।