


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग राह पकड़ी है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बयान पर ट्रंप ने राहुल गांधी से उलट बयान दिया है। थरूर ने साफ कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति वैसी नहीं है जैसा अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं।
ऐसे में पार्टी नेतृत्व से उलट थरूर के बयान के बाद पार्टी और उनके बीच दूरियां और बढ़ सकती है। ये पहली बार नहीं है जब थरूर ने पार्टी लाइन से अलग बात कही हो। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर से लेकर पीएम मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं।
हम सब जानते हैं ऐसा नहीं है
वहीं, कांग्रेस नेता से जब ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने साफ कहा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसा नहीं है। एक दिन पहले ही लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा था कि अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ और जुर्माना लगाना महज एक 'सौदेबाजी की रणनीति' हो सकती है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता चल रही है।