


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने बाद देश में सियासी पारा हाई है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसी संस्थाओं में भारत का बहुत बड़ा हित है, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'नष्ट' कर रहे हैं और ऐसे में सरकार मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान विश्व व्यापार संगठन को बहुत भारी नुकसान पहुंचा था।
उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान डब्ल्यूटीओ को बहुत भारी झटका लगा था। इसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान नष्ट कर दिया गया है। नियम-आधारित, बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था समाप्त हो गई है, जबकि इसमें खुद अमेरिका नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाता था।'
कांग्रेस का दावा WHO को ट्रंप ने किया खत्म
कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका का अब यह दृष्टिकोण है कि यदि बातचीत हो भी तो द्विपक्षीय रूप से, लेकिन अंततः निर्णय एकतरफा ही लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ भी खत्म कर दिया है और पेरिस जलवायु समझौते और यूनेस्को से हट गए हैं।