छत्तीसगढ़ सरकार 1 से 7 जून के बीच पूरे प्रदेश में चावल उत्सव आयोजित कर रही है। इस विशेष अभियान के तहत 81 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक परिवारों को एक साथ तीन महीने का चावल (जून, जुलाई और अगस्त) दिया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को समय पर पर्याप्त राशन मिले और वितरण प्रक्रिया सुचारु रहे।
प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को पहले ही चावल आवंटित कर दिया गया है और अब दुकानों में भंडारण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि वितरण में कोई रुकावट न आए।
दुकान-दुकान तक पहुंच रहा चावल
खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों और नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए। इसमें कहा कि हर उचित मूल्य दुकान में समय रहते चावल का पूरा भंडारण किया जाए। वितरण दुकान निगरानी समिति की उपस्थिति में हो। ई-पॉस मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही लाभार्थी को चावल दिया जाए। हर लाभार्थी को पावती रसीद देना अनिवार्य होगा।
राज्य की ऐसी 249 दुकानें, जो बारिश के दौरान पहुंच विहीन हो जाती हैं, उनमें जून महीने में ही चावल का अग्रिम भंडारण किया जा रहा है। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि मानसून के दौरान भी राशन वितरण निर्बाध रूप से जारी रहे।