सिंगरौली बस स्टैंड पर भीषण हादसा, दो बसों में लगी आग, क्लीनर की मौत
मध्यप्रदेश के सिंगरौली अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।


Sanjay Purohit
Created AT: 25 मार्च 2025
166
0

मध्यप्रदेश के सिंगरौली अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर सोमवार-मंगलवार कीदरमियानी रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। देर रातकरीब 12 बजे बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई, जिसमें एक बसमें सो रहे क्लीनर हरीश पनिका की जिंदा जलकर मौत हो गई।
हादसे में विजय ट्रैवल्स और सिद्दीकी बस सर्विस की दो बसें पूरी तरहजलकर राख हो गईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिनपुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर बस स्टैंड्सपर सुरक्षा व्यवस्था और रात में बसों में सोने की प्रथा पर सवाल खड़े करदिए हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम