5 मई को Skype पूरी तरह हो जाएगा बंद, Microsoft ने लिया बड़ा फैसला
Skype यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। Microsoft ने ऐलान किया है कि वह अपने इस प्लेटफॉर्म को बंद करने जा रही है। अब कंपनी Microsoft Teams पर फोकस करेगी और आगामी 5 मई को Skype पूरी तरह बंद हो जाएगी।


Richa Gupta
Created AT: 01 मार्च 2025
70
0

Skype यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। Microsoft ने ऐलान किया है कि वह अपने इस प्लेटफॉर्म को बंद करने जा रही है। अब कंपनी Microsoft Teams पर फोकस करेगी और आगामी 5 मई को Skype पूरी तह बंद हो जाएगी। कंपनी ने कहा है कि Skype के मौजूदा यूजर्स टीम्स प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो सकते हैं। उन्हें Skype डेटा भी शिफ्ट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। Teams को लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए कह रही थी। माइक्रोसॉफ्ट का कहना था कि Teams में Skype वाले सारे फीचर्स हैं और इसमें एडिशनल कैपेबिलिटिज भी दी गई हैं।
Skype क्यों हो रहा बंद?
- 2003 में लॉन्च हुआ Skype, एक VOIP (Voice over Internet Protocol) प्लेटफॉर्म था, जिसे 2011 में Microsoft ने $8.5 बिलियन में खरीदा था।
- microsoft ने Skype को Windows, Xbox और Windows Phone के साथ इंटीग्रेट करने की कोशिश की, लेकिन इसका उपयोग लगातार घटता गया।
- COVID-19 महामारी के दौरान भी Skype उतना लोकप्रिय नहीं हुआ, जबकि Zoom और Microsoft Teams ने तेज़ी से ग्रोथ की।
- Microsoft Teams अब Skype का आधिकारिक रिप्लेसमेंट बन चुका है, जो बिज़नेस और पर्सनल कम्युनिकेशन के लिए ज्यादा फीचर्स ऑफर करता है।
कैसे करें Skype से Microsoft Teams पर स्विच?
- माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में Skype यूज़र्स Microsoft Teams (Free) पर अपने पुराने अकाउंट से लॉग इन कर सकेंगे।
- Microsoft Teams डाउनलोड करें (Windows, macOS, Android, iOS के लिए उपलब्ध)।
- Skype अकाउंट से लॉगिन करें।
- Skype के सभी कॉन्टैक्ट्स और चैट्स ऑटोमैटिकली माइग्रेट हो जाएंगे।
- अब Teams पर अपने पुराने कॉन्टैक्ट्स से बातचीत जारी रखें।
- Skype यूज़र्स के लिए Teams पर कॉलिंग और चैटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। यदि कोई Teams पर नहीं जाना चाहता, तो माइक्रोसॉफ्ट Skype चैट, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी देगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम