


क्या कभी आपके मन में ये सवाल उठा है कि आखिर क्या वजह है कि बार-बार कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती है? जहां एक ओर बहुत से मोबाइल यूजर्स सॉफ्टवेयर अपडेट आते ही फोन को अपडेट कर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग अपडेट को इग्नोर कर देते हैं. फोन में नया अपडेट इंस्टॉल करने से फोन को फायदा होता या नुकसान? इस बात की जानकारी होना जरूरी है, ताकि अगली बार अपडेट इंस्टॉल करने से पहले आपको पता हो कि अपडेट से फोन पर किस तरह असर पड़ सकता है?
बग फिक्स के लिए अपडेट
पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में खामियां और बग्स की वजह से नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाता है. लोगों से मिले फीडबैक के बाद नया अपडेट जारी किया जाता है जिसमें बग्स और खामियों को दूर किया जाता है.
कम्पैटिबिलिटी इशू
कई बार फोन चलाते वक्त सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या के कारण यूजर्स को कम्पैटिबिलिटी इशू की दिक्कत होती है. नया अपडेट आने के बाद यूजर्स को आ रही इस दिक्कत को दूर किया जाता है जिससे यूजर्स का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक्सपीरियंस बेहतर बनाया जा सकता है. बग्स और कम्पैटिबिलिटी इशू के अलावा यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नए फीचर्स को जोड़ा जाता है.
सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने का क्या है नुकसान?
कई बार ऐसा देखा गया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद कुछ यूजर्स को नए अपडेट में बग्स को लेकर शिकायत आती है, या फिर कुछ यूजर्स फोन में किसी नई परेशानी का सामना करने लगते हैं जिस वजह से यूजर्स की परेशानी बढ़ने लगती है. यही वजह है कि कुछ लोग नया सॉफ्टवेयर अपडेट देखकर भी इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार ऐसा हो.