सरकार को विशेष इस्पात के लिए PLI योजना के दूसरे चरण में 73 आवेदन मिले
केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि सरकार को विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दूसरे दौर के तहत 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 4 hours ago
7
0
...

केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि सरकार को विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दूसरे दौर के तहत 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारतीय इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को गति' कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा कि भारत में विशेष इस्पात के उत्पादन को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के तहत पीएलआई योजनाएं शुरू की गई हैं, ताकि देश को उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

पौंड्रिक ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश में घटिया इस्पात का आयात न हो। इसलिए हम गुणवत्ता नियंत्रण आदेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि घरेलू और आयातित दोनों प्रकार के इस्पात पर्याप्त गुणवत्ता के हों।'' सचिव ने कहा, ‘‘हमने हाल ही में पीएलआई का दूसरा दौर किया और हमें इसमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें 73 आवेदन मिले हैं और इससे देश में विशेष इस्पात उत्पादन क्षमता में लगभग 1.65 करोड़ टन की वृद्धि होगी।''

उन्होंने अमेरिका के शुल्क लगाने के प्रभाव के बारे में कहा कि अमेरिकी कदम से घरेलू इस्पात उद्योग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत का अमेरिका को निर्यात बड़ी मात्रा में नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अमेरिका को ज्यादा निर्यात नहीं करते हैं। अमेरिका को हमारा कुल स्टील निर्यात 1,00,000 टन से कम है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसका भारतीय इस्पात पर ज्यादा असर होगा।''


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
अगले वित्त वर्ष में IT उद्योग की आमदनी चार से छह प्रतिशत बढ़ेगी: इक्रा
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के वित्त वर्ष 2025-26 में चार से छह प्रतिशत की दर से राजस्व वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष के अंत तक वृद्धि में तेजी आने तक नियुक्तियों की रफ्तार धीमी रहने की संभावना है।
9 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
लंदन की महत्वाकांक्षी नई ‘वृद्धि योजना' के लिए भारत को शीर्ष स्रोत बाजार
ब्रिटेन की राजधानी ने अनुमानित 27 अरब पाउंड का अतिरिक्त कर राजस्व हासिल करने के लिए एक महत्वाकांक्षी नई ‘वृद्धि योजना' का अनावरण किया है। इसमें भारत को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में नंबर एक स्रोत बाजार माना गया है।
7 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
सरकार को विशेष इस्पात के लिए PLI योजना के दूसरे चरण में 73 आवेदन मिले
केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि सरकार को विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दूसरे दौर के तहत 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
7 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
100 और 200 रुपए के नोट को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, जारी होंगे नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 और 200 रुपए के नोटों को लेकर अहम जानकारी साझा की है। जल्द ही बाजार में इन मूल्यों के नए नोट जारी किए जाएंगे, हालांकि इनके डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं होगा।
97 views • 2025-03-13
Sanjay Purohit
NPCI का नया फीचर, UPI से लिंक इन-एक्टिव मोबाइल नंबर करें अनलिंक
NPCI ने पुराने इन-एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक्ड UPI ID को हटाने का नया फीचर शुरू किया है। 31 मार्च 2025 से यह नियम लागू होगा। बैंक और पेमेंट ऐप्स को डेटाबेस अपडेट करना होगा। रिसाइकल्ड नंबरों से धोखाधड़ी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
64 views • 2025-03-12
Sanjay Purohit
काम कर गई पीएम नरेंद्र मोदी की अपील! एडिबल ऑयल का आयात 4 साल के न्यूनतम स्तर पर
भारत दुनिया में एडिबल ऑयल यानी खाने के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लोगों से खाने के तेल की खपत को 10% कम करने का आग्रह किया था। इसके बाद फरवरी में एडिबल ऑयल का आयात फरवरी में चार साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।
127 views • 2025-03-12
Sanjay Purohit
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आई अच्छी खबर
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत मजबूत निजी निवेश और व्यापक आर्थिक स्थिरता के दम पर 2025-26 में 6.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर्ज करके सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगा।
1704 views • 2025-03-12
Sanjay Purohit
कौन हैं रोशनी नादर जो रातोंरात बन गई एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन
रोशनी नादर मल्होत्रा कंपनी में सबसे बड़ी शेयर होल्डर बनने के साथ भारत की तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं. वह भारत और एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन भी बन चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रोशनी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महीला भी बन गई हैं.
150 views • 2025-03-10
Sanjay Purohit
मुकेश अंबानी को टक्कर देने के लिए पेप्सी ने कसी कमर, बना डाला 5 साल का प्लान
कंपनी अगले पांच वर्षों में भारत में अपना राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी भारत को एक प्रमुख बाजार के रूप में देख रही है, जहां वह अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए आक्रामक निवेश कर रही है.
124 views • 2025-03-10
Sanjay Purohit
नियमों का उल्लंघन कर रहे चार NBFCs पर RBI की कार्रवाई
भारतीय रिजर्व बैंक ने चार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर कुल 76.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई पीयर-टू-पीयर (P2P) लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स द्वारा आरबीआई के निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के कारण की गई है।
126 views • 2025-03-09
...