


दुनियाभर में आज 10 में से 4 लोग थायराइड जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। मोटापा बढ़ना, हार्मोन्स में गड़बड़ी और गलत लाइफस्टाइल ही इस रोग के मुख्य कारण हैं। यह दो तरह का होता है। इस बीमारी के चलते हार्मोन्स असंतुलित हो जाते हैं जिसके कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती है। इसके शुरुआती लक्षण क्या हैं और इससे आप अपना बचाव कैसे कर सकते हैं। वहीं प्रोजेस्टेरॉन (प्रजनन के लिए जरूरी) नाम का हार्मोन भी होता है। इन दोनों हार्मोन के असंतुलित होने पर थायराइट के फंक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है और महिलाओं को थायराइड की समस्या होती है।
थायराइड के लक्षण
बाल झड़ना
बालों का झड़ना थायराइड के लक्षण होते हैं। अगर आपके बाल पहले से ज्यादा झड़ रहे हैं तो उसे हल्के में ना लें।
अचानक से वजन बढ़ना या कम होना
वजन में अचानक से फर्क आना भी थायराइड के लक्षण हो सकते हैं। इसका कारण ये हो सकता है कि थायराइड ग्लैंड को पर्याप्त मात्रा में हार्मोन नहीं मिल रहा है, तो इसके चलते मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है और महिलाओं का वजन अचानक से कम या ज्यादा होता है।
थकान और कमजोरी
वैसे तो आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में शरीर में ऊर्जा की कमी होना लाजमी है, लेकिन अगर आपको जरूरत से ज्यादा थकान लगती है, जैसे हाई बीपी, डायबिटीज या पीरियड्स में भी थकावट लगती है तो एक्सपर्ट से जांच करवाएं।
मूड स्विंग्स
थायराइड से पीड़ित महिलाओं को मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन, कंपकंपी या ब्रेन फॉग जैसी समस्या हो सकती है। कई महिलाएं इन लक्षणों को थकावट समझ कर नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन ये थायराइड के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो एक्सपर्ट से सलाह लें।