


उत्तर प्रदेश के फरह ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। समारोह में 20 वर-वधुओं ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई लेकिन एक दूल्हा गुस्से में आकर सेहरा फेंककर दुल्हन के साथ समारोह से बाहर चला गया। इस घटना के बाद खलबली मच गई और पूरे समारोह में चर्चा का विषय बन गया।
युवती के पिता ने लगाए आरोप
समारोह के दौरान एक दूल्हा और दुल्हन ने अचानक कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। दरअसल यह दूल्हा और दुल्हन जून में तय हुए विवाह के लिए फरह ब्लॉक पहुंचे थे। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें ब्लॉक अधिकारियों ने एकांत में बुलाकर योजना के तहत विवाह करने और सामान दिलाने का लालच दिया था। जब दूल्हा और दुल्हन समारोह स्थल पहुंचे तो वहां कई जोड़े पहले से मौजूद थे। दूल्हा इन जोड़ों को देखकर नाराज हो गया और उसने अपना सेहरा फेंक दिया। इसके बाद वह दुल्हन के साथ वहां से चला गया। इस दौरान दुल्हन भी अपने पति के साथ समारोह से बाहर निकल गई।
अधिकारियों पर आरोप
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने जानबूझकर उसे अपमानित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की वजह से उनकी बेटी का अपमान हुआ है और उन्हें गलत तरीके से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना के बाद सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग और अधिकारी भी इस बारे में चर्चा करते रहे।