वेलेंटाइन वीक का सबसे खास दिन होता हैं। इस खास मौके पर हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा भी गुलाब की तरह खिली-खिली और चमकदार दिखे। खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे को अपनाकर नेचुरल ग्लो पा सकती हैं। गुलाब से जुड़े ये स्किन केयर टिप्स आपकी त्वचा को निखारने और उसे सॉफ्ट और फ्रेश बनाए रखने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं, गुलाब में ऐसी कौन सी चीजों को मिलाकर लगाएं जो आपके स्किन को वेलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत बना सकती हैं।
गुलाब जल
गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करने और उसे नेचुरली फ्रेश दिखाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है। यह स्किन को टोन करने के साथ ड्रायनेस को भी दूर करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन चमकती हुई नजर आए तो इसे अपने डेली स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
एक कॉटन पैड पर गुलाब जल लें और हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाएं।
गुलाब जल को स्किन में सोखने दें और बिना धोए कुछ देर के लिए छोड़ दें।
रोजाना रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करने से त्वचा सॉफ्ट और खूबसूरत बनी रहेगी।
दही और गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक
सेहत के साथ-साथ दही हमारे स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को नैचुरली ग्लो बनाता है। वहीं गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद नेचुरल ऑयल स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश बनाता है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के लिए आप गुलाब की कुछ पत्तियों को पीसकर उसमें एक चम्मच दही मिला लें।
उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
शहद और गुलाब का फेस मास्क
शहद एक नैचुरल मॉइश्चराइजर है। जो स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखता है। गुलाब की पत्तियों के साथ मिलाकर इसे लगाने से स्किन को डबल फायदा मिलता है। अगर आपकी त्वचा इस सर्दी के मौसम में बेजान हो गई हैं तो आप शहद और गुलाब का फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले आप गुलाब की पत्तियों का पेस्ट बना लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दे।