दिखावा और शानो-शौकत छोड़ सादगी से निभाएं शादी की रस्में
दिखावे के चलते समाज का एक बड़ा हिस्सा अब शादियों पर जमकर पैसा खर्च कर रहा है। नई-नई वेन्यू, रस्में, ज्यादा मेहमान और वेडिंग प्लानर आदि पर खर्च की एक होड़ है। ऐसे खर्चीले आयोजन सीमित आय वर्ग के लिए मुश्किल खड़ी करते हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 04 फरवरी 2025
103
0
...

परिवर्तित परिवेश को दिखावे का युग कहना कदापि अनुचित न होगा। पुरातन भारतीय जन जीवन का अभिन्न अंग रही सादगी बदलाव की इस बयार में जैसे कहीं सिमटने लगी है। भौतिकवाद के प्रदर्शन की अंधी होड़ ही तो है, जो नैसर्गिक प्रसन्नता तक कृत्रिम साधनों में तलाशती फिरती है। सनातन संस्कृति के अनुसार, सोलह संस्कारों में से एक ‘विवाह संस्कार’ की ही बात लें; दो परिवारों को जोड़ने की यह पुनीत रस्म भी भला कहां सामयिक परिवर्तन के स्पर्श से अछूती रह पाई!

शादियों पर जमकर खर्च करने का चलन

कभी सादे समारोह में दुल्हन को भावभीनी विदाई देने में यक़ीन रखने वाले भारतीय समाज का एक बड़ा हिस्सा अब शादियों पर जमकर पैसा लुटाने में गर्व अनुभव करता है। इसी के दृष्टिगत किया गया एक अध्ययन, देश में औसत शादी का खर्च 36-37 लाख रुपये पर पहुंचने का ख़ुलासा करता है। भारत में विवाह उद्योग का बढ़ता बाज़ार देखें तो 130 बिलियन डॉलर के साथ फूड और ग्रॉसरी के बाद यह दूसरे नंबर पर है। निवेश बैंकिंग और पूंजी बाज़ार फर्म जेफ़रीज की रिपोर्ट के तहत, भारतीय विवाह बाज़ार अमेरिकी बाज़ार से दोगुना है।

खर्च बढ़ने के प्रमुख कारण

शादियों में खर्च बढ़ने का प्रमुख कारण वर्ष-दर-वर्ष क़ीमतों में 10 फ़ीसदी इज़ाफ़ा होना है। शादी के वेन्यू से लेकर केटरिंग तक का खर्च तुलनात्मक रूप में पहले से काफी बढ़ा है। इन खर्चों को बढ़ाने में प्री-वेडिंग इवेंट अथवा डेस्टिनेशन वैडिंग के नाम पर नवनिर्मित रस्में भी पीछे नहीं। वहीं शादी को शाही टच देने की मंशा से लोग ख़ास वेडिंग प्लानर से लेकर इवेंट मैनेजमेंट एजेंसियों की मदद ले रहे हैं। जस्ट डायल की एक रिपोर्ट महानगरों में विवाह सेवाओं की मांग में 34% वृद्धि होने का तथ्य उजागर करती है।

ज्यादा मेहमान, ज्यादा खाना

कुछ लोगों ने तो मानो विवाह समारोह रैलियों में ही तब्दील कर डाले हों। मेलजोल के बड़े दायरे का रोब झाडऩे की मंशा से अधिकाधिक मेहमान बुलाए जाते हैं। भोजन के नाम पर इतने व्यंजन कि खाया कम जाता है, बर्बाद अधिक होता है। आमंत्रण में अपनत्व की भावना समाप्त होती जा रही है। रिश्ते व विवाह संस्कार जैसे मांगलिक कार्य भी भौतिक सोच के तराजू पर तोले जाने लगे हैं। नि:संदेह, इसे सामाजिक मूल्यों का पराभव कहेंगे।

असमानता को बढ़ावा

सम्पन्नता की प्रदर्शनकारी होड़ का सर्वाधिक खमियाजा भुगतते हैं, समाज के आमजन। सीमित आय में सुयोग्य वर-वधू ढूंढना अथवा विवाह करना कठिन जान पड़ता है। वैवाहिक रस्मों के नाम पर बढ़ते आडंबरों ने पहले से ही मौजूद अमीरी-ग़रीबी की खाई को और गहरा कर दिया है। सादे समारोह को प्राथमिकता देने वाले अनेक युवा हालांकि इस दिशा में अनुकरणीय पहल कर रहे हैं किंतु इसके लिए समाज के एक बड़े भाग को प्रगतिशील सोच विकसित करनी होगी।

धन का सदुपयोग करने का संकल्प

वास्तव में विवाह दो आत्माओं एवं दो परिवारों के सुखद मिलन से जुड़ा पवित्र संस्कार है, जिसे आत्मीय जनों के साथ मिलकर मानवीय व सामाजिक मूल्यों की मर्यादा का भान रखते हुए सादगीपूर्वक सम्पन्न करना चाहिए। खून-पसीने की कमाई मिथ्या प्रदर्शन पर लुटा देने में भला क्या समझदारी? मांगलिक समारोह में सुनियोजित ढंग से धन का सदुपयोग करने का संकल्प विकसित किया जाए तो समाज को दिशा-ज्ञान देने में यह एक सराहनीय उदाहरण साबित हो सकता है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Lifestyle

See all →
payal trivedi
वजन कम करने के लिए रोजाना पैदल चलना पर्याप्त नहीं! जानें 5 बड़ी गलतियां जो आपके वजन घटाने के प्रयासों को कर रही हैं बेकार
वजन कम करने के लिए रोजाना पैदल चलना एक आसान और असरदार तरीका माना जाता है, लेकिन अगर आप हफ्तों या महीनों से पैदल चल रहे हैं और फिर भी आपका वजन वैसा का वैसा है, तो इसके पीछे कुछ बड़ी गलतियां हो सकती हैं।
109 views • 2025-03-25
Sanjay Purohit
स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें अपने लिए परफेक्ट आउटफिट कलर, निखर उठेगा चेहरा
कपड़ों के कलर का हमारे चेहरे पर काफी इफेक्ट पड़ता है. ऐसे में आपको अपने लिए किसी भी आउटफिट को चुनने से पहने अपने स्किन टोन को पहचनना जरूरी है. अगर आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कपड़े पहनेंगे तो ये आपके चेहरे की रंगत को और बढ़ा कर परेफक्ट लुक देंगे.
26 views • 2025-03-22
Sanjay Purohit
शादी के बाद क्यों बढ़ता है वजन?
शादी के बाद वजन का बढ़ना आम बात है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है शादी के ज्यादातर लोग पहले से ज्यादा वज़नदार नजर आते हैं? लेकिन वैज्ञानिक रिसर्च बताती हैं कि यह एक वास्तविक स्थिति है।
29 views • 2025-03-20
Sanjay Purohit
बेफिक्र होकर मनाएं रंगों का त्योहार, त्वचा और बालों को नुकसान से बचाएंगे 5 टिप्स
होली का त्योहार आते ही रंगों की मस्ती, गुजिया की मिठास और ढेर सारी मस्ती का माहौल बन जाता है, लेकिन रंगों के बीच सबसे बड़ी चिंता होती है स्किन और बालों को होने वाला नुकसान।
152 views • 2025-03-13
payal trivedi
ड्रिंकएबल सनस्क्रीन: क्या यह वाकई धूप से आपकी स्किन को बचा सकता है?
गर्मियों का मौसम आते ही स्किन टैनिंग, सनबर्न और झुलसने जैसी परेशानियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे में, सनस्क्रीन लगाना जरूरी हो जाता है, लेकिन कई लोगों को बार-बार इसे लगाने की झंझट पसंद नहीं होती।
133 views • 2025-03-11
Richa Gupta
गर्म पानी में एक चम्‍मच घी म‍िलाकर प‍िएं, मिलेंगे चमत्‍कारी फायदे
गुनगुने पानी पीने की सलाह सभी देते हैं। जिससे पेट साफ रहे और पाचन तंत्र को हेल्दी रखा जाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुनगुने पानी में एक चम्मच घी मिलाकर पीने से क्या फायदे होते हैं।
54 views • 2025-03-10
Sanjay Purohit
घर पर इस तरह बनाएं होली के लिए नेचुरल रंग
रंगों का त्योहार होली सभी लोग बहुत ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस दौरान तरह-तरह के रंगों का उपयोग किया जाता है. बाजार में मिलने वाले कई रंगों को बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप घर पर इन चीजों से नेचुरल रंग बना सकते हैं.
142 views • 2025-03-10
Richa Gupta
आंवला पानी पीने के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप, कई मर्ज की है दवा
सुबह खाली पेट आंवले का पानी पीना सेहत के लिए वरदान है। आंवला में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।
140 views • 2025-03-07
Sanjay Purohit
वुमन्स डे पर बनाए भारत की इन सुरक्षित जगहों पर घूमने का प्लान
वुमन्स डे पर घूमने का प्लान बहुत अच्छा है। यह दिन महिलाओं को सम्मान देने और उनके योगदान की सराहना करने वाला होता है। ऐसे में इस दिन को खास बनाने के लिए घूमने के दौरान कुछ खास और मजेदार जगहों का चुनना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है।
138 views • 2025-03-07
payal trivedi
गर्मी में दमकती त्वचा के लिए अपनाएं 4 नेचुरल टिप्स
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, और इसके साथ ही त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। चिलचिलाती धूप, उमस और पसीना त्वचा को बेजान बना सकते हैं, और टैनिंग, पिंपल्स और डलनेस जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं।
128 views • 2025-03-07
...

IND Editorial

See all →
Sanjay Purohit
इंसान के अंदर ही खुशी का झरना
खुशी एक ऐसा तत्व है जो अंतर्मन को जाग्रत करने से मिलती है। यह नि:शुल्क है लेकिन फिर भी प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए ही दुनिया में लोग लाखों-करोड़ों खर्च करते हैं। उसके बाद भी प्रसन्नता की कोई गारंटी नहीं होती।
22 views • 2025-03-25
Sanjay Purohit
होली: रंगों और आध्यात्मिकता का अद्भुत मिलन
रंग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल हमारे आसपास के वातावरण को जीवंत बनाते हैं, बल्कि हमारी मानसिक और भावनात्मक स्थिति को भी प्रभावित करते हैं। प्रत्येक रंग की अपनी ऊर्जा और प्रभाव होता है, जो हमें आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्त करने में मदद करता है।
35 views • 2025-03-15
Sanjay Purohit
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: समानता के लिए बदलाव की बुनियाद बने परिवार
देश-दुनिया के हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान उल्लेखनीय है लेकिन लैंगिक भेदभाव और असमानता की स्थितियां उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने में बाधा है। उनके सशक्तीकरण के लिए ऐसा प्रेरणादायी पारिवारिक-सामाजिक ताना-बाना चाहिये जिसमें उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहन-प्रशंसा मिले।
28 views • 2025-03-08
Sanjay Purohit
बेतार से जुड़ते दिल-विल प्यार-व्यार
आज के डिजिटल युग में प्यार रचाना बहुत सुविधाजनक हो गया है, फिर भी न तो प्रेमियों ने पेड़ों पर लटकना बंद किया और न ही ज़हर गटकना कम किया। प्रेम की जो अभिव्यक्ति पहले महीनों-सालों तक की लम्बी हुआ करती, अब कुछ क्लिक की दूरी पर है।
68 views • 2025-02-20
Sanjay Purohit
2047 का सुपरपावर भारत! शिक्षा, तकनीक और संस्कृति से होगा कमाल
भारत 2047 तक शिक्षा, तकनीक और नवाचार के दम पर वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है. नई शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में मदद कर रहे हैं.
161 views • 2025-02-19
Sanjay Purohit
वेलेंटाइन डे : प्रेम के सेलिब्रेशन का ग्लोबल उत्सव
बासंती बयार के बीच प्रेम का खुमार माहौल में चहूं और पसरा है। जिसे युवा वेलेंटाइन डे के तौर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं। बेशक प्यार की कोई परिभाषा देना असंभव सी बात हो लेकिन यह अनंत रहस्य महसूस तो होता है। जो प्रेम में हो उसे बाहर सब कुछ प्रेममय लगता है।
256 views • 2025-02-14
Sanjay Purohit
डिजिटल दुनिया में जनरेशन जेड भूल रही 5500 साल पुरानी हाथ से लिखने की कला
हाल ही में हुए एक शोध से पता चला है कि जनरेशन जेड के लगभग 40 फीसदी लोग हस्तलिखित संवाद पर पकड़ खोते जा रहे हैं
208 views • 2025-02-11
Sanjay Purohit
सिक्स्थ सेंस क्या है और यह कैसे काम करती है?
छठी इंद्रिय या 'सिक्स्थ सेंस' को अंतर्ज्ञान या मानसिक चेतना भी कहते हैं। सिक्स्थ सेंस के मजबूत होने से हमें साधारण इंद्रियों से परे जाकर समझने की क्षमता मिलती है लेकिन सबमें सिक्स्थ सेंस होने के बावजूद बहुत कम लोगों की सिक्स्थ सेंस मजबूत होती है और बेहद कम लोग ही इसका इस्तेमाल भी कर पाते हैं।
65 views • 2025-02-08
Sanjay Purohit
ट्रंप का टैरिफ वार, कितना होगा कारगार
राष्ट्रपति पद संभालने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने संरक्षणवादी एजेंडे के साथ ही चीन, कनाडा व मैक्सिको पर भारी-भरकम टैरिफ थोपकर व्यापार युद्ध की शुरुआत कर दी है। ट्रंप के फैसले से वैश्विक बाजारों में भूचाल है।
57 views • 2025-02-08
Sanjay Purohit
सागर जैसा मन, कभी ख़त्म नहीं होने वाली असीम इच्छाए
जो शांत है, उसके पास सुख है। और शांत वही रह सकता है, जिसका इंद्रियों और मन पर नियंत्रण है। जिसने इच्छाओं को अनुशासित कर रखा है, वह शांत है। जो शांत है वही परम सत्य को प्राप्त कर सकता है। जिसके पास बैठने मात्र से शांति की अनुभूति होती है, वह संत है।
149 views • 2025-02-06
...