


मानसून सीजन शूरू हो गया है। लगभग लोगो कों यह मौसम काफी पसंद होता है। वहीं बरसात के मौसम में बालों से जुड़ी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं बालों के साथ कई सारे स्किन इनफेक्शन वायरल आदि से भी काफी बचाव करना पड़ता है। बारिश का मौसम नमी युक्त होता है । जिसकी वजह से बालों में चिपचिपा पन लगता है। जिसकी वजह से बालों में हेयर फॉल की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। तो आईये जानते हैं की बारिश में बालों के चिप-चिपे पन से कैसे बचें-
बरसात में बालों के चिपचिपेपन से बचने के लिए उपाय
1. बालों को नियमित धोएं
बारिश के मौसम में बाल जल्दी गंदे और तेलीय हो जाते हैं, इसलिए हफ्ते में 2-3 बार बाल धोना जरूरी है। हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें जो बालों को साफ़ और ताज़गी से भर दे।
2. बालों में कॉन्डीशनर लगाएं
धोने के बाद बालों पर हल्का कॉन्डीशनर लगाएं ताकि बाल नरम और चमकदार बने रहें। बालों की नमी को बनाए रखने के लिए नेचुरल ऑयल (नारियल या आर्गन ऑयल) भी लगाएं।
3. सिर पर स्कार्फ या हैट का इस्तेमाल करें
बारिश में बाहर जाते समय बालों को सीधे बारिश से बचाने के लिए स्कार्फ या कैप पहनें। इससे बाल गीले होने से बचेंगे और चिपचिपापन कम होगा।
4. बालों को गीला न छोड़ें
बारिश से बाल गीले हो जाएं तो उन्हें जल्दी सुखाएं। गीले बालों पर बैक्टीरिया और फंगस लगने का खतरा रहता है, जिससे चिपचिपापन बढ़ता है।
5. बालों में हेयर मिस्ट या एंटी-फ्रिज़ स्प्रे लगाएं
बालों में नमी और फ्रिज़ीपन कम करने के लिए हेयर मिस्ट या एंटी-फ्रिज़ स्प्रे का इस्तेमाल करें। ये बालों को नियंत्रित रखते हैं और चिपचिपेपन को रोकते हैं।
6. घरेलू नुस्खे अपनाएं
नींबू और आंवला जूस बालों में लगाएं, यह बालों की सफाई और ताजगी बनाए रखता है।
शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर बालों पर लगाएं, यह नमी संतुलित करता है और बालों को चिकना रखता है।
7. बालों को बांध कर रखें
बारिश के दौरान बाल खुला छोड़ने की बजाय पोनीटेल या ब्रेड में बांध लें ताकि वे नमी से कम प्रभावित हों और चिपचिपेपन से बचें।
बचने वाली चीजें
- ज़्यादा तेल लगाना बालों को और भारी और चिपचिपा बना सकता है।
- केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें।
- बालों को अक्सर छूने या रगड़ने से बचें क्योंकि इससे बाल टूट सकते हैं।