भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप साबित हुए। आपको बता दें कि, दिल्ली की तरफ से रेलवे के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में विराट को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर आईं मीम्स की बाढ़
वहीं अब सोशल मीडिया पर भी फैंस विराट कोहली की जमकर क्लास लगा रहे हैं। विराट के आउट होने से एक तरफ जहां उनके फैंस निराश हुए तो वहीं विरोधियों को तंज कसने का एक और मौका मिल गया। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स वायरल हो रहे हैं।
विराट हुए आउट, दर्शकों ने छोड़ा स्टेडियम
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शन अरुण जेटली स्टेडियम में आए थे। गुरुवार से दर्शन किंग कोहली की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनको क्या पता था विराट एक बार फिर से निराश करने वाले हैं। आपको बता दें कि, विराट कोहली के आउट होने के साथ ही ज्यादातर दर्शक स्टेडियम छोड़कर चले गए थे।
अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए कोहली
पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया। हिमांशु की अंदर आती गेंद को कोहली समझ नहीं पाए थे। पहली पारी में विराट ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौका भी लगाया था। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरी पारी में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है।