टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज की जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है, जहां चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में टीम स्क्वॉड का ऐलान करेंगे।
Ramakant Shukla
Created AT: 17 hours ago
103
0
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज की जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है, जहां चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में टीम स्क्वॉड का ऐलान करेंगे।
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का चयन घोषित किया जाएगा।
चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल और संजू सैमसन के चयन को लेकर बना हुआ है। हालांकि बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों के टीम में चुने जाने की संभावना काफी मजबूत है। गिल के चयन में उनकी फिटनेस अहम भूमिका निभाएगी। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मुकाबलों में चोट के कारण उपलब्ध नहीं हो पाए थे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम