वॉट्सऐप की तरफ से पिछले एक साल में कई सारे धमाकेदार फीचर्स रिलीज किए गए हैं। वॉट्सऐप ने हाल ही में ऑनलाइन पेमेंट यूजर्स की लिमिट पर लगी रोक को हटाया था। इसके साथ ही कंपनी कुछ दिन पहले एक नया फीचर भी दिया है जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर असली नकली फोटो की पहचान कर सकेंगे। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया फीचर देना शुरू कर दिया है।
वॉट्सऐप में स्टेटस लगाने वालों की मौज
अगर आप वॉट्सऐप में स्टेटस लगाने का शौक रखते हैं तो अब आपको स्टेटस सेक्शन में एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। अब आप वॉट्सऐप स्टेटस पर म्यूजिक भी शेयर कर सकते हैं। इस फीचर के लिए वॉट्सऐप ने अपने ड्राइंग एडिटर में एक नई म्यूजिक बटन दिया है। इस बटन पर टैप करके आप आसानी से अपने फेवरेट गाने को सेलेक्ट कर पाएंगे।
वॉट्सऐप ने फिलहाल अभी इस फीचर को अपने बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। मतलब अभी यह टेस्टिंग फेज में है लेकिन जल्द ही इसकी टेस्टिंग पूरी होने की उम्मीद है। इस नए फीचर के साथ अब आप अपने फोटो और वीडियो के हिसाब से गाने को सेलेक्ट कर पाएंगे। आपको बता दें कि यह फीचर ठीक उसी तरह का फीचर है जो इंस्टाग्राम में म्यूजिकल कैटलॉग मिलता है। अब आपको वॉट्सऐप में भी स्टेटस लगाने के दौरान म्यूजिकल लाइब्रेरी से म्यूजिक सेट कर पाएंगे।