राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चिटफंड घोटाले के एक फरार आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने साल 2019 में लोगों को पैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये ठगे थे। पांच साल से फरार चल रहे इस आरोपी को अब पुलिस ने पकड़ लिया है।
5 साल तक रहा फरार
यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। साल 2019 में न्यू राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।फरियादी संतोष कुमार साहू और अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि साईं प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों ने लोगों को 6.5 साल में निवेश की गई रकम को दोगुना करने का झांसा दिया था।इस लालच में आकर लोगों ने लाखों रुपये निवेश कर दिए। लेकिन नियत समय के बाद जब निवेशकों ने पैसे वापस मांगे तो कंपनी के डायरेक्टर दफ्तर बंद कर फरार हो गए।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इस मामले में पुलिस पहले ही चिटफंड कंपनी से जुड़े कई डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर और शैलेष अमृत भोईर के नाम शामिल हैं।लेकिन एक अन्य आरोपी प्रथमेश नितिन मिरजकर फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने अब महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है।