Rajasthan News: गहलोत बोले- FIR का राजस्थान मॉडल देश भर में लागू करें, हमारी सरकार को अनिवार्य FIR नीति से राजनीतिक नुकसान हुआ
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से कांग्रेस राज के वक्त शुरू किए गए अनिवार्य FIR के मॉडल को पूरे देश में लागू करने की मांग की है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 23 अगस्त 2024
6210
0
Jaipur: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से कांग्रेस राज के वक्त शुरू किए गए अनिवार्य FIR के मॉडल को पूरे देश में लागू करने की मांग की है। गहलोत ने राजस्थान सरकार को अनिवार्य एफआईआर की नीति को जारी रखने का सुझाव दिया है। गहलोत ने यह भी माना कि अनिवार्य एफआईआर लागू करने से राजनीतिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ा है। गहलोत ने सोशल मीडिया बयान जारी कर कहा- पुलिस की लापरवाही के उदाहरणों को देखकर ही राजस्थान में हमारी सरकार ने FIR दर्ज करना अनिवार्य किया था। व्यवस्था की थी कि यदि थाने में FIR दर्ज नहीं की जाए तो SP ऑफिस में FIR होगी और थानाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इसका परिणाम ये हुआ कि थाने में पीड़ितों की सुनवाई होना सुनिश्चित हुई, अपराधों की शिकायत दर्ज होना शुरू हुई। मीडिया और विपक्षी दलों ने दर्ज FIR के आंकड़े बढ़ने को हमारी सरकार के खिलाफ प्रचारित किया जिसका हमें राजनीतिक नुकसान हुआ लेकिन मुझे आज भी संतोष है कि इस नीति से तमाम पीड़ितों को न्याय मिलना सुनिश्चित हुआ।

पीड़ितों को न्याय मिलना सुनिश्चित हो सके

गहलोत ने कहा- मैंने केंद्र सरकार के सामने पत्र लिखकर, बैठकों में मांग रखी कि पूरे देश में FIR के अनिवार्य पंजीकरण की नीति लागू की जाए जिससे पीड़ितों को न्याय मिलना सुनिश्चित हो सके। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने हमारी इस मांग को नहीं माना और आज भी ऐसी स्थिति अलग-अलग राज्यों से सुनने में आती रहती है। भारतीय न्याय संहिता लागू करते समय भारत सरकार ने दावा किया था कि अब FIR में देरी नहीं होगी लेकिन सच ऐसी घटनाओं के रूप में सबके सामने है। गहलोत ने कहा- मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय से अपील करना चाहूंगा कि FIR के अनिवार्य पंजीकरण के राजस्थान मॉडल को देशभर में लागू किया जाए। राजस्थान की भाजपा सरकार भी यह सुनिश्चित करे कि हमारे सरकार के समय लागू की गई अनिवार्य FIR नीति यहां जारी रखें।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

Rajasthan

See all →
Durgesh Vishwakarma
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा - जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही बीजेपी सरकार
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले तथा वरिष्ठ विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखी जाए।
33 views • 2025-01-31
payal trivedi
लिव इन में रहने वाले कपल के लिए Rajasthan HighCourt का बड़ा आदेश, कही ये बड़ी बात
राजस्थान हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल के लिए सरकार को एक आदेश दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट की एक पीठ ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने का निर्देश दिया है।
53 views • 2025-01-30
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
0 views • 2024-12-28
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
0 views • 2024-12-28
Sanjay Purohit
अजमेर दरगाह इलाके में चला बुलडोजर तो मच गया हाहाकार
ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले दरगाह क्षेत्र में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। दरगाह थाना पुलिस के सहयोग से अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया।
0 views • 2024-12-26
Ramakant Shukla
जयपुर : LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, कई गाड़ियों में भी लगी आग
राजधानी जयपुर में आज सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
0 views • 2024-12-20
Ramakant Shukla
जयपुर : LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, कई गाड़ियों में भी लगी आग
राजधानी जयपुर में आज सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
0 views • 2024-12-20
Sanjay Purohit
सावलिया सेठ मंदिर में बना दान का नया रिकॉर्ड
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले स्थित कृष्णा धाम सावलिया सेठ मंदिर में छठे दिन चढ़ावे की गिनती की गई, जिसमें भगवान के भंडार में 34 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की राशि पाई गई। रुपयों के अलावा श्रद्धालुओं ने ढाई किलो से अधिक सोना और करीब 188 किलो चांदी भी दान दिया है।
0 views • 2024-12-07
payal trivedi
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड
स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी पहले तय तिथियों तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अब बढ़ाई गई तिथि 20 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
0 views • 2024-11-12
payal trivedi
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के 17 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, दिन का तापमान औसत से नीचे
राजस्थान में आज (सोमवार) भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
0 views • 2024-10-14