मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिन, यानी 28 मई तक, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। आंधी की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इससे पहले शनिवार को कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया।
इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा और यह 2 जून तक चलेगा। मई के महीने में पूरे प्रदेश में तेज गर्मी का असर होता है। वहीं, नौतपा के दौरान भीषण गर्मी का अनुभव होता है। इस बार अब तक मौसम में आंधी-बारिश का प्रभाव रहा है। लगातार 24 दिनों से प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में बारिश या आंधी चलती रही है। नौतपा के शुरुआती दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
इंदौर- भोपाल समेत इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी मौसम में बदलाव रहेगा।