


गुवाहाटी से कोलकाता जा रही Alliance Air की फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विमान आसमान में उड़ रहा था और अचानक तकनीकी खराबी आ गई। उड़ान के दौरान बने इस संकटपूर्ण हालात ने यात्रियों को घबराहट में डाल दिया। कुछ पल के लिए सबकी सांसें थम सी गईं। लेकिन पायलट ने अपने अनुभव और सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और विमान को सुरक्षित गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उतार दिया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
Alliance Air की फ्लाइट संख्या 9I756, जो गुवाहाटी से कोलकाता जा रही थी, में तकनीकी गड़बड़ी के बाद तुरंत क्रू मेंबर्स और पायलट ने मिलकर जरूरी कदम उठाए। विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग गुवाहाटी एयरपोर्ट पर कराई गई। विमान में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया है कि खराबी के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।