


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुरुवार की सुबह मुलाकात हुई। यह बैठक उस होटल में हुई जहां अमित शाह ठहरे हुए थे, और नीतीश कुमार खुद उनसे मिलने वहां पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही एनडीए में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वे रोहतास के लिए निकलेंगे।
इससे पहले बुधवार की रात को अमित शाह पटना पहुंचे थे। रात में उन्होंने होटल में करीब 45 मिनट तक बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।