


भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह 25 जून 2025 को Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष गए थे और 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे। मिशन के दौरान उन्होंने 18 दिन अंतरिक्ष में बिताए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया।
एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
शुक्ला के नई दिल्ली पहुंचते ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। लोग ढोल-नगाड़ों और तिरंगा लहराते हुए बड़ी संख्या में उनका इंतजार कर रहे थे।
स्वागत के लिए मौजूद प्रमुख हस्तियों में शामिल थे
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
ISRO अध्यक्ष वी. नारायणन
उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटा कियाश भी इस खास मौके पर हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
पीएम मोदी से मुलाकात और आगे की योजना
शुक्ला आज शाम पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अपने गृहनगर लखनऊ रवाना होंगे। वे 22-23 अगस्त को राजधानी में आयोजित ISS सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए फिर दिल्ली लौट सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि मुलाकात के बाद वह शुक्ला की उपलब्धियों पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी करेंगे।
गगनयान से जुड़ा नाम
डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘X (पूर्व ट्विटर)’ पर जानकारी दी कि शुक्ला के साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे हैं। वह गगनयान मिशन के लिए आरक्षित अंतरिक्ष यात्री थे। नायर को मिशन में शुक्ला के स्थान पर भेजा जाना तय था, यदि किसी कारणवश शुक्ला नहीं जा पाते।
मिशन का विवरण
Axiom-4 मिशन में शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री शामिल थे:
पैगी व्हिटसन (अमेरिका)
स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड)
टिबोर कापू (हंगरी)
18 दिवसीय मिशन के दौरान इन चारों ने कई वैज्ञानिक प्रयोग किए जो अंतरिक्ष चिकित्सा, माइक्रोग्रैविटी और जलवायु विज्ञान से संबंधित थे।