अयोध्या में सुरक्षा कड़ी: एंटी-ड्रोन, स्नाइपर, तकनीकी विशेषज्ञ तैनात
अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में ‘धर्म ध्वज’ स्थापना समारोह के अवसर पर आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं और प्रमुख धर्मगुरुओं की उपस्थिति रहेगी।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 3 hours ago
61
0
...

अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में ‘धर्म ध्वज’ स्थापना समारोह के अवसर पर आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं और प्रमुख धर्मगुरुओं की उपस्थिति रहेगी। इसके मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व स्तर पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल और विभिन्न विशेष इकाइयों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड टीमों तक का समन्वित प्रबंधन शामिल है।


वहीं, सुरक्षा योजना के अंतर्गत उच्च पदस्थ अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्रीय अधिकारियों और निरीक्षकों की संख्या उल्लेखनीय है। सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिस बल में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है, जो भीड़ नियंत्रण, सर्चिंग, विस्फोटक की जांच सहित आपात प्रतिक्रिया जैसी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।


विशेष सुरक्षा इकाइयों के रूप में बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, ट्रैफिक प्रबंधन यूनिट, फायर यूनिट तथा रिस्पॉन्स टीम की जिम्मेदारी संवेदनशील बिंदुओं पर सुनिश्चित की गई है।


तकनीकी उपकरण जैसे माइंस टीम, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी मॉड्यूल, हाई रिस्पॉन्स वैन, पेट्रोलिंग यूनिट और एंबुलेंस यूनिट्स को भी नियुक्त किया गया है। विशेष जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्शन डिवाइस, वाहन माउंटेड स्कैनर तथा बैगेज एक्सरे स्कैनर का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।


सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल में अलग-अलग परीक्षेत्रों से कुल 14 एसपी, कुल 30 एएसपी, 90 डीवाईएसपी, 242 इंस्पेक्टर (पुरुष), उप निरीक्षक कुल 1060, महिला उप निरीक्षक कुल 80, पुरुष हेड कांस्टेबल कुल 3090 और महिला हेड कांस्टेबल कुल 448 शामिल हैं।


इसके अलावा, यातायात व्यवस्था के लिए कुल 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 130 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और 820 ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। विशेष सुरक्षा इकाइयों में एटीएस कमांडो और एनएसजी स्नाइपर की दो-दो टीमें व एंटी ड्रोन यूनिट की एक टीम शामिल है। धर्म ध्वज समारोह में सुरक्षा प्रबंधन के लिहाज से कुल 6970 कर्मी लगेंगे।


ड्रोन निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक विजिलेंस के लिहाज से दो एटीएस टीमें, लगभग 90 तकनीकी सदस्य, एक एंटी-ड्रोन सिस्टम और चार साइबर कमांडो तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, पार्किंग प्रबंधन के लिए 38 कर्मियों की तैनाती होगी। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरियर मॉड्यूल का इस्तेमाल किया जाएगा। वीआईपी रूट और मंदिर परिसर सुरक्षा के लिए विशेष प्रोटोकॉल की व्यवस्था की गई है। रूट डायवर्जन पर पुलिस तैनाती है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Ramakant Shukla
'आज पूरा विश्व राममय है, हर राम भक्त के...', राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद बोले PM मोदी
अयोध्या में आज ऐतिहासिक क्षण साकार हुआ। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया गया। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर भगवान राम को प्रणाम किया। वैदिक मंत्रोच्चार और अभिजीत मुहूर्त में हुए इस ध्वजारोहण ने पूरी रामनगरी को उत्सव के रंग में रंग दिया।
56 views • 54 minutes ago
Richa Gupta
अयोध्या में सुरक्षा कड़ी: एंटी-ड्रोन, स्नाइपर, तकनीकी विशेषज्ञ तैनात
अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में ‘धर्म ध्वज’ स्थापना समारोह के अवसर पर आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं और प्रमुख धर्मगुरुओं की उपस्थिति रहेगी।
61 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
अयोध्या में PM मोदी का होगा भव्य स्वागत, 5000 महिलाए उतारेंगी आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर पर 190 फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराएंगे. अभिजीत मुहूर्त में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सीएम योगी और मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
57 views • 20 hours ago
Richa Gupta
पीएम मोदी मंगलवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। भव्य आयोजन में सुरक्षा और तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क है।
112 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
पद्म भूषण ही नहीं धर्मेंद्र को मिले ये अवॉर्ड, एक साल में दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी थीं। फिल्मों में बेहतरीन काम करने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स दिए गए। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं।
176 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
क्या है ‘टेल्स ऑफ कामसूत्र फेस्टिवल’? जिसका गोवा में हो रहा विरोध
गोवा में प्रस्तावित 'टेल्स ऑफ कामसूत्र फेस्टिवल' भारी विरोध के कारण रद्द कर दिया गया है. क्रिसमस के समय पर आयोजन और अश्लील पोस्टरों से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, जिस पर कैथोलिक समुदाय, NGO व राजनीतिक संगठनों ने आपत्ति जताई.
59 views • 22 hours ago
Richa Gupta
दिल्ली में 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस, सार्वजनिक अवकाश घोषित
दिल्ली सरकार ने 25 नवंबर 2025 को गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, राज्य में ऑफिस-स्कूल बंद रहेंगे।
135 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
भारत से 20KM दूर बांग्लादेश बना रहा सैन्य ठिकाना, लालमनिरहाट एयरबेस पर हलचल तेज
सिलिगुड़ी कॉरिडोर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली मात्र 22–23 किलोमीटर चौड़ा कॉरिडोर है, जो भारतीय रणनीतिक सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है। भारत ने बांग्लादेश की साजिश को देखते हुए बिहार के किशनगंज, असम के धुबरी के पास बामुनी और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में तीन नए सैन्य ठिकाने स्थापित किए हैं।
100 views • 2025-11-24
Richa Gupta
भारत और नेपाल 25 नवंबर को उत्तराखंड में 19वां ‘सूर्यकिरण’ सैन्य अभ्यास करेंगे शुरू
भारत और नेपाल 25 नवंबर (मंगलवार) से 8 दिसंबर तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सालाना बाइलेटरल मिलिट्री एक्सरसाइज सूर्यकिरण का 19वां एडिशन करने वाले हैं।
84 views • 2025-11-24
Richa Gupta
अयोध्या राम मंदिर: ध्वजारोहण के चलते सोमवार शाम से दर्शन बंद
अयोध्या स्थित राम मंदिर के ऊपर बड़े ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों के चलते सोमवार शाम से राम मंदिर में राम लला के दर्शन भक्तों के लिए बंद रहेंगे।
134 views • 2025-11-24
...