Asaduddin Owaisi ने कांवड़ यात्रा पर किया कटाक्ष, UCC से जोड़ा मीट की दुकानें बंद कराए जाने का मामला
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा के चलते मीट की दुकानें बंद कराए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष किया है।


TISHA GUPTA
Created AT: 12 जुलाई 2023
6809
0

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा के चलते मीट की दुकानें बंद कराए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने बुधवार (12 जुलाई) को ट्वीट कर कहा, “सड़क पर नमाज अदा करो तो एफआईआर (FIR) हो जाती है। लेकिन कांवड़ यात्रा के लिए मीट की दुकानें बंद करवा दी गई हैं।”
UCC को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “धार्मिक भावनाओं के नाम पर रोजगार का हक छीन लेना शर्मनाक बात है।” उन्होंने इसे यूसीसी (UCC) से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए सवाल किया कि “क्या एक देश में दो कानून नहीं हैं? आपकी 'समान नागरिकता' की बातें ढोंग हैं।” ओवैसी ने अपने ट्वीट में एक न्यूज आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया है। इसमें मीट की दुकानों को ढका हुआ दिखाया गया है। न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा के चलते मीट की दुकान बंद। हिंदू तीर्थयात्री की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।”सड़क पर नमाज़ अदा करो तो FIR हो जाता है, लेकिन कांवर यात्रा के लिए गोश्त की दुकानें ढका कर बंद करवा दी जा रहीं हैं।“धार्मिक भावनाओं” के नाम पर रोज़गार का हक़ छीन लेना शर्मनाक बात है।@narendramodi क्या “एक देश में दो क़ानून” नहीं हैं? आपकी “समान नागरिकता” की बातें ढोंग…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 12, 2023
UCC को लेकर भी किया था ट्वीट
इससे पहले भी उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि “यूसीसी से सबसे ज्यादा तकलीफ हिंदुओं को होगी। यूसीसी से हिंदू भाइयों के बहुत सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे। जिस में विवाह अधिनियम के साथ-साथ और भी बहुत सारे समाज और मजहबी रिवाज शामिल हैं।”बीजेपी विधायक ने औवेसी के बयान को बताया शर्मनाक
ओवैसी के इस बयान को लेकर अब गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उनका यह बयान शर्मनाक है।Read More: उद्धव ठाकरे पर फडणवीस का पलटवार, कहा- ठाकरे को मनोचिकित्सक से उपचार कराने की है जरूरत
ये भी पढ़ें
ICC Test Ranking: केन विलियमसन 883 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर काबिज, टैविस हेड को मिली करियर की बेस्ट रैंकिंग