Asaduddin Owaisi ने कांवड़ यात्रा पर किया कटाक्ष, UCC से जोड़ा मीट की दुकानें बंद कराए जाने का मामला
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा के चलते मीट की दुकानें बंद कराए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष किया है।
Img Banner
profile
TISHA GUPTA
Created AT: 12 जुलाई 2023
6809
0
...
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा के चलते मीट की दुकानें बंद कराए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने बुधवार (12 जुलाई) को ट्वीट कर कहा, “सड़क पर नमाज अदा करो तो एफआईआर (FIR) हो जाती है। लेकिन कांवड़ यात्रा के लिए मीट की दुकानें बंद करवा दी गई हैं।”

UCC को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “धार्मिक भावनाओं के नाम पर रोजगार का हक छीन लेना शर्मनाक बात है।” उन्होंने इसे यूसीसी (UCC) से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए सवाल किया कि “क्या एक देश में दो कानून नहीं हैं? आपकी 'समान नागरिकता' की बातें ढोंग हैं।” ओवैसी ने अपने ट्वीट में एक न्यूज आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया है। इसमें मीट की दुकानों को ढका हुआ दिखाया गया है। न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा के चलते मीट की दुकान बंद। हिंदू तीर्थयात्री की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।”

UCC को लेकर भी किया था ट्वीट

इससे पहले भी उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि “यूसीसी से सबसे ज्यादा तकलीफ हिंदुओं को होगी। यूसीसी से हिंदू भाइयों के बहुत सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे। जिस में विवाह अधिनियम के साथ-साथ और भी बहुत सारे समाज और मजहबी रिवाज शामिल हैं।”

बीजेपी विधायक ने औवेसी के बयान को बताया शर्मनाक

ओवैसी के इस बयान को लेकर अब गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उनका यह बयान शर्मनाक है।

Read More: उद्धव ठाकरे पर फडणवीस का पलटवार, कहा- ठाकरे को मनोचिकित्सक से उपचार कराने की है जरूरत

ये भी पढ़ें
ICC Test Ranking: केन विलियमसन 883 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर काबिज, टैविस हेड को मिली करियर की बेस्ट रैंकिंग
...

Politics

See all →
Sanjay Purohit
बिहार चुनाव में MY समीकरण से जुड़ेगी PDA पॉलिटिक्स?
बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी नीतीश कुमार सरकार को हटाने के लिए तमाम समीकरणों को जमीन पर उतारने की कोशिश हो रही है। ऐसे में बिहार की राजनीति में हलचल तेज है।
139 views • 2025-08-23
Sanjay Purohit
सिंधिया को सीधी चुनौती देंगे राघौगढ़ के राजकुमार
अब गुना का समीकरण और रोचक हो गया है, क्योंकि जयवर्धन सिंह का सीधा मुकाबला केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर घराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया से होगा। दोनों ही युवा और करिश्माई नेता हैं, जिनकी पकड़ न केवल अपने-अपने इलाकों में बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी मजबूत है।
172 views • 2025-08-19
Sanjay Purohit
UP की सियासत में हड़कंप: सपा के बागी और भाजपा के 40 ठाकुर विधायकों ने की बड़ी बैठक
उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है यहां के एक बड़े होटल में कार्यक्रम राजनीति में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। दावा किया जा रहा है कि यह एक “पारिवारिक कार्यक्रम” था, लेकिन हकीकत में इसमें प्रदेश के लगभग 40 ठाकुर विधायक इकट्ठा हुए।
165 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
201 views • 2025-07-30
Sanjay Purohit
13 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई
रविवार को राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे तो महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में इसकी खूब चर्चा शुरू हो गई। दोनों भाइयों की इस मुलाकात को रिश्तों में जमी बर्फ के तेजी से पिघलने और मनसे और शिवसेना यूबीटी के संभावित गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।
152 views • 2025-07-27
Sanjay Purohit
कौन बनेगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवराज या फिर खट्टर?
भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों यानी कुल 36 इकाइयों में भारतीय जनता पार्टी वर्तमान समय में 21 इकाइयों में सत्ता में है। इसका एक प्रत्यक्ष कारण प्रधानमंत्री मोदी को समझा जा सकता है लेकिन अप्रत्यक्ष कारणों में सबसे प्रमुख है जातीय संतुलन की रणनीति, जिसके बल पर बीजेपी लगभग आधे से अधिक भारतीय मानचित्र को भगवा करने में सफल रही है।
195 views • 2025-07-20
Sanjay Purohit
क्या 75 की उम्र में पीएम मोदी राजनीति से संन्यास लेंगे? भाजपा की रिटायरमेंट नीति पर एक नजर
भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने न केवल देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की नई छवि गढ़ी है। लेकिन हाल ही में एक सवाल राजनीतिक गलियारों और आम जनता के बीच चर्चा में है — क्या नरेंद्र मोदी 75 वर्ष की आयु के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे?
388 views • 2025-07-12
Sanjay Purohit
बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस दिग्गज नेता के नाम पर मुहर लगभग तय
BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कयास अब लगभग खत्म होते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं और अब पार्टी जल्द ही अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान कर सकती है।
374 views • 2025-07-11
Durgesh Vishwakarma
लॉर्ड्स टेस्ट: केएल राहुल ने संभाली कप्तानी, इंग्लैंड को पहले दिन लगे 4 झटके
टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं।
200 views • 2025-07-11
Sanjay Purohit
बिहार इलेक्शन: वोटर लिस्ट संशोधन पर छिड़ गया है संग्राम! आर-पार के मूड में है विपक्ष
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान मच गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा 24 जून 2025 को शुरू की गई इस प्रक्रिया ने विपक्षी दलों को आक्रामक रुख अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है।
290 views • 2025-07-04
...