ICC Test Ranking: केन विलियमसन 883 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर काबिज, टैविस हेड को मिली करियर की बेस्ट रैंकिंग
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।


Rishita Tomar
Created AT: 12 जुलाई 2023
7166
0

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर पहुंच गए हैं। केन विलियमसन 883 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है।
टैविस हेड ने लगाई दो स्थान की छलांग
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इन-फॉर्म हेड ने दो स्थान की छलांग लगाई है और वह न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। हेड ने लीड्स के हेडिंग्ले में हाल ही में समाप्त हुए तीसरे एशेज टेस्ट में 39 और 77 रन बनाए।ऋषभ पंत टॉप 10 में अकेले भारतीय
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 862 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 855 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन, इंग्लैंड के जो रूट, कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा और न्यूजीलैंड के डैरी मिचेल क्रमशः पांचवे, छठे. सातवें और आठवें नंबर पर हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें महज ऋषभ पंत का नाम है। ऋषभ पंत 758 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर हैं।Read More: “विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ शेयर की फोटो, 2011 के डोमिनिका टेस्ट को किया याद
ये भी पढ़ें
सदन में आज गूंजेगा महंगाई का मुद्दा, टमाटर मिर्ची की माला पहन कर पहुंची कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा, मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ली चुटकी