सदन में आज गूंजेगा महंगाई का मुद्दा, टमाटर मिर्ची की माला पहन कर पहुंची कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा, मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ली चुटकी
कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा महंगाई के विरोध में टमाटर, मिर्ची और नीबू की माला पहन कर विधानसभा पहुंची।


Richa Gupta
Created AT: 11 जुलाई 2023
7223
0

आज से मध्य प्रदेश का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जहां विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है, सीधी मामला, आदिवासियों पर हो रहे लगातार अत्याचार और महंगाई को लेकर कांग्रेस सदन में शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ी करेगी और जवाब मांगेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने महंगाई के विरोध में अनोखा तरीका अपनाया।
मिर्ची और नीबू की माला पहन कर विधानसभा पहुंची
कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा महंगाई के विरोध में टमाटर, मिर्ची और नीबू की माला पहन कर विधानसभा पहुंची,उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, लाडली बहनों के हजार रुपये केवल टमाटर और मिर्ची खरीदने में ही जा रहे हैं। यह मेरी नहीं प्रदेश की सभी महिलाओं की पीड़ा है। हम विधानसभा में भी आज महंगाई के मुद्दे को उठाएंगे।टमाटर की माला पर बोले मंत्री भूपेन्द्र सिंह
वही कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा के टमाटर की माला डालकर विधानसभा आने पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, ठीक है मौसमी चीज है विपक्ष के पास कोई मुद्दा है नहीं है। विपक्ष कभी विकास की बात नहीं करेगा क्योंकि विकास उन्होंने कभी किया ही नहीं है। विकास से कांग्रेस का कोई नाता नहीं है । सिर्फ मध्य प्रदेश में ये थोड़ी ना सब महँगा है। राजस्थान में आपकी सरकार है। राजस्थान में क्या कुछ महंगा नहीं बिक रहा है वह क्या फ्री में मिल रहा है। ये सब मौसमी सब्ज़ियां है टमाटर का उत्पादन बारिश से प्रभावित होता है। यह मौसमी महंगाई है कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए ऐसी बात कर रहे है।Read More: मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी
ये भी पढ़ें
सड़क सुरक्षा पर लघु वीडियो : आप भी बनाकर भेज सकते हैं सड़क सुरक्षा से जुड़ी दो मिनट की फिल्म, मिलेंगे हजारों रुपए पुरस्कार....