


छिंदवाड़ा, गैर क़ानूनी लिकर और अहातों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाली गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने उन्हें शराब दुकानों के बाहर विवादित पोस्टर लगाने और शहर की शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाएं कोतवाली पहुंचीं और विरोध जताया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में रखा।
विवादित पोस्टर से बवाल
पुलिस के अनुसार, पूर्णिमा वर्मा ने शहर की शराब दुकानों के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए थे। पोस्टर में एक तरफ पूर्णिमा डंडा लिए दिख रही थीं, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की चूड़ी पहने तस्वीर थी। इसमें पुरुषों को खुली चुनौती देने वाला संदेश भी लिखा था। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और शहर में चर्चा का केंद्र बन गया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इसे शांति भंग करने वाला कृत्य बताया।