


मध्यप्रदेश में ऊपरी हवा के क्षेत्र में बना चक्रवात और मानसून की द्रोणिका गुना, दमोह होते हुए प्रदेश में प्रवेश कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 27 मिमी, गुना में 18 मिमी, पचमढ़ी में 11 मिमी, सीधी एवं रायसेन में 7 मिमी, बैतूल, सतना एवं दतिया में 6 मिमी, भोपाल एवं नर्मदापुरम में 5 मिमी और छिंदवाड़ा में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 24 जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, मुरैना, श्योपुर और भिंड में आज तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।