


भोपाल में मौसम का मिजाज रविवार को बदला-बदला नजर आया। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा। दिनभर धूप और बादल के बीच आंख मिचौली होती रही। दोपहर में उमस से लोग बेहाल जरूर हुए, लेकिन शाम ने राहत की सौगात दी। करीब 5 बजे से 5.30 बजे के बीच शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस बरसात ने न सिर्फ उमस से निजात दिलाई बल्कि मौसम को खुशनुमा भी बना दिया। बारिश से तापमान में गिरावट आई और शाम के समय लोगों ने हल्की ठंडी हवाओं का भी अहसास किया।
सितंबर में बन रहे मजबूत सिस्टम
भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, सितंबर माह में भी बारिश का मजबूत सिस्टम बन रहे हैं, जिससे अभी 3 दिन और अच्छी बारिश की उम्मीद है। 4 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी का अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर सहित आसपास के जिलों से मानसून ट्रफ गुजर रहा है, वहीं चक्रवातीय सिस्टम का असर भी है। ऐसे में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना रहेगी।