फैमिली संग महेश्वर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत, सेल्फी लेने की होड़
सचिन तेंदुलकर इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार को वे अपनी फैमिली के साथ महेश्वर (खरगोन) पहुंचे। उनके आगमन पर नगरवासियों, होटल स्टाफ और क्रिकेट प्रेमियों ने स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने सचिन के साथ सेल्फी लेने का मौका भी नहीं गंवाया।


Ramakant Shukla
Created AT: 01 सितंबर 2025
117
0

सचिन तेंदुलकर इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार को वे अपनी फैमिली के साथ महेश्वर (खरगोन) पहुंचे। उनके आगमन पर नगरवासियों, होटल स्टाफ और क्रिकेट प्रेमियों ने स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने सचिन के साथ सेल्फी लेने का मौका भी नहीं गंवाया।
सचिन तेंदुलकर महेश्वर प्रवास के दौरान अहिल्या फोर्ट हेरीटेज होटल में ठहरे हैं। यह प्रवास उनका दो दिवसीय निजी दौरा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सचिन तेंदुलकर की यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। महेश्वर पुलिस के साथ काफिला किला परिसर पहुंचा।
जैसे ही लोगों को सचिन के आगमन की जानकारी मिली, नगर के क्रिकेट प्रेमी और होटल स्टाफ बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे। सभी ने फोटो और सेल्फी लेने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम