स्वदेशी के आह्वान के बीच वित्त विभाग ने विदेशी कंपनी को बनाया कंसलटेंट
देश में स्वदेशी को बढ़ावा देने की चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने एक विदेशी कंपनी KPMG को कंसलटेंट नियुक्त कर दिया है। बजट जैसी गोपनीय प्रक्रियाओं में विदेशी परामर्शदाता की भूमिका तय किए जाने से अब सवाल उठ रहे हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 6 hours ago
62
0
...

देश में स्वदेशी की चर्चा जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक सभी नेता लोगों को स्वदेशी अपनाने का आह्वान कर रहे हैं, लेकिन इसके उलट प्रदेश के वित्त विभाग ने एक विदेशी कंपनी KPMG को कंसलटेंट नियुक्त कर दिया है। इस निर्णय से राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चर्चा तेज हो गई है। केपीएमजी एक वैश्विक कंपनी है, जिसके दफ्तर लंदन, न्यूयॉर्क और गुरुग्राम सहित कई शहरों में हैं। अब तक प्रदेश के विभिन्न विभाग समय-समय पर निजी कंपनियों से सलाह लेते रहे हैं, लेकिन यह पहला अवसर है जब वित्त विभाग ने सरकार से बाहर की किसी विदेशी कंपनी को सीधे तौर पर परामर्श का जिम्मा सौंपा है। वित्त विभाग के निदेशक ने आदेश जारी कर अधिकारियों से कहा है कि वे कंपनी को बजट मैनुअल, ऋण प्रबंधन प्रक्रिया और अन्य वित्तीय दस्तावेज उपलब्ध कराएं। जबकि बजट को सरकार का सबसे गोपनीय दस्तावेज माना जाता है।

इस कदम से यह आशंका जताई जा रही है कि संवेदनशील जानकारी निजी हाथों में जा सकती है। अब वित्त विभाग के जानकारों का कहना है कि जब देश में ही अनेक वित्तीय विशेषज्ञ मौजूद हैं तो विदेशी कंपनी को नियुक्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि निजी परामर्शदाता की सेवाएं लेना यह संदेश देता है कि हमारे पास योग्य विशेषज्ञ नहीं हैं। साथ ही, यह कदम वित्त विभाग की गोपनीयता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
भारत के गौरवपूर्ण समय को पुनर्स्थापित करेगी विक्रमादित्य वैदिक घड़ी - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतवर्ष ने अपने ज्ञान से सम्पूर्ण ब्रह्मांड को अलौकिक किया है। कालगणना की पद्धति 300 साल पहले तक हमारे देश से दुनिया तक जाती थी। भारतीय संस्कृति का प्रत्येक पहलु प्रकृति और विज्ञान का ऐसा विलक्षण उदाहरण है, जो विश्व कल्याण का पोषक है। इन्हीं धरोहरों के आधार पर निर्मित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी भारतीय परम्परा का गौरवपूर्ण प्रतीक है। इस घड़ी के माध्यम से भारत के गौरवपूर्ण समय को पुनर्स्थापित किया जा रहा है। विरासत-विकास-प्रकृति और तकनीक के संतुलन का प्रकटीकरण विक्रमादित्य वैदिक घड़ी से होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के अनावरण और उसके ऐप लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
13 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
‘जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाई जाए’ रतलाम में हमले के बाद कांग्रेस ने उठाई मांग
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने जीतू पटवारी की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस के पीसीसी चीफ हैं, किसी भी पार्टी के नेता हो, उनकी सुरक्षा में चूक न हो इसका ध्यान रखा जाए। हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।
71 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अतिथि विद्वानों ने सरकार से लगाई गुहार
अतिथि विद्वानों ने प्रदेश सरकार से अपने स्थाइत्व एवं फिक्स मासिक वेतन के लिए एक बार फिर से गुहार लगाइ है। अतिथि विद्वानों ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा की ऐसे ऐतिहासिक निर्णय पूरे देश में लागू होने चाहिए और उच्चतम न्यायालय का सम्मान करते हुए फिक्स मासिक वेतन देना चाहिए।
65 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का लोकार्पण, मोबाइल ऐप में भी 189 भाषाओं में देख सकेंगे मुहूर्त
मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में सोमवार को दुनिया की पहली "विक्रमादित्य वैदिक घड़ी" का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अनूठी घड़ी के साथ एक विशेष मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है, जो 189 से अधिक भाषाओं में मुहूर्त, पंचांग और मौसम से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
29 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
स्वदेशी के आह्वान के बीच वित्त विभाग ने विदेशी कंपनी को बनाया कंसलटेंट
देश में स्वदेशी को बढ़ावा देने की चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने एक विदेशी कंपनी KPMG को कंसलटेंट नियुक्त कर दिया है। बजट जैसी गोपनीय प्रक्रियाओं में विदेशी परामर्शदाता की भूमिका तय किए जाने से अब सवाल उठ रहे हैं।
62 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
गले में मुंडमाला और मस्तक पर वैष्णव तिलक, भस्म आरती में महाकाल ने दिए निराले स्वरूप में दर्शन
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे भादव माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि वार सोमवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया।
63 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा गिरफ्तार, शराब के खिलाफ छेड़ा था अभियान
गैर क़ानूनी लिकर और अहातों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाली गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने उन्हें शराब दुकानों के बाहर विवादित पोस्टर लगाने और शहर की शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
74 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
अगले 3 दिन भारी बारिश का कहर, 17 जिलों में अलर्ट
राजधानी में मौसम का मिजाज रविवार को बदला-बदला नजर आया। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा। दिनभर धूप और बादल के बीच आंख मिचौली होती रही। दोपहर में उमस से लोग बेहाल जरूर हुए, लेकिन शाम ने राहत की सौगात दी।
77 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
मोदी सरकार में MP के 9 IAS अफसरों का जलवा, पीएम को बड़े फैसले लेने में करते है मदद
पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार में उत्तर भारतीय राज्यों के वरिष्ठ नौकरशाहों को बोलबाला है। मोदी सरकार के चुस्त व नतीजे देने वाले प्रशासन की रीढ़ माने जाने वाले मंत्रालयों के सचिव पदों का जिम्मा MP सहित बिहार के आला अफसर संभाल रहे है।
27 views • 7 hours ago
Ramakant Shukla
फैमिली संग महेश्वर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत, सेल्फी लेने की होड़
सचिन तेंदुलकर इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार को वे अपनी फैमिली के साथ महेश्वर (खरगोन) पहुंचे। उनके आगमन पर नगरवासियों, होटल स्टाफ और क्रिकेट प्रेमियों ने स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने सचिन के साथ सेल्फी लेने का मौका भी नहीं गंवाया।
70 views • 8 hours ago
...