


भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कयास अब लगभग खत्म होते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं और अब पार्टी जल्द ही अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान कर सकती है। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री और पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस रेस में सबसे आगे हैं और उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है।
खट्टर का नाम क्यों सबसे आगे?
पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि 90 प्रतिशत तक तय माना जा रहा है कि खट्टर ही अगले भाजपा अध्यक्ष बनेंगे। उनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दोनों की पसंद बताया जा रहा है। खट्टर लंबे समय तक संघ के प्रचारक रहे हैं और संगठनात्मक कार्यों में उनकी मजबूत पकड़ है।
संगठन में अनुभव, पीएम मोदी के करीबी
मनोहर लाल खट्टर का संगठन में लंबा अनुभव है। उन्होंने आरएसएस के प्रचारक के रूप में कई वर्षों तक काम किया है और भाजपा की विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। यही वजह है कि मोदी और संघ दोनों को उन पर भरोसा है। खट्टर को प्रधानमंत्री का विश्वस्त सहयोगी भी माना जाता है और 2014 में उन्हें हरियाणा जैसे राज्य की कमान दी गई थी, जो तब भाजपा के लिए नया क्षेत्र था।