वाट्सऐप को टक्कर देने की तैयारी में टेलीग्राम
टेलीग्राम ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 2025 के पहले अपडेट के साथ इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज सर्च फिल्टर, थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन, QR कोड स्कैनर, रिएक्शन मैसेजिंग सर्विस और कलेक्टेबल गिफ्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Sanjay Purohit
Created AT: 10 जनवरी 2025
6488
0
टेलीग्राम ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 2025 के पहले अपडेट के साथ इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज सर्च फिल्टर, थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन, QR कोड स्कैनर, रिएक्शन मैसेजिंग सर्विस और कलेक्टेबल गिफ्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन फीचर भी जोड़ा है। यह फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने का काम करेगा। वाट्सऐप की तरह ही टेलीग्राम में भी अब यूजर किसी मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। खास तौर पर गिफ्ट के नोटिफिकेशन, ग्रुप ज्वॉइन करने और वीडियो चैट शुरू होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा। यूजर्स दो बार टैप करके किसी भी मैसेज पर रिएक्ट करके सेंडर को ग्रीट कर सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स मैसेज के अलावा किसी भी नए अपडेट पर टेलीग्राम में रिएक्ट कर सकेंगे।
इसके अलावा टेलीग्राम के प्रीमियम यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड चैट फोल्डर में अपनी पसंद का इमोजी जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर को लेटेस्ट अपडेट के साथ रोल आउट किया गया है। यूजर्स अपने फोल्डर को क्रिएटिव बना सकेंगे। वो अपने फोल्डर के नाम को इमोजी के साथ बदल सकेंगे। साथ ही, टेलीग्राम में QRकोड स्कैनर जोड़ा गया है। इसके जरिए यूजर्स QR कोड को स्कैन करके किसी भी लिंक को फोन के ब्राउजर में ओपन कर सकेंगे।
भारत में टेलीग्राम के 84 मिलियन यानी 8.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। वाट्सऐप के बाद यह इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारतीय यूजर्स की पहली पसंद है। इसमें आने वाले कलेक्टेबल गिफ्ट फीचर्स की बात करें तो ऐप में मौजूद ये गिफ्ट आइटम्स NFT मार्केटप्लेस पर बेचे जा सकते हैं। ऐप में 1,400 यूनीक डिजाइन वाले 20 मौजूदा गिफ्ट को अपग्रेड किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम