


बस्तर संभाग में बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं। छोटे-छोटे नाले भी सड़कों को पार करते हुए बह रहे हैं। इसी बीच एक दर्दनाक हादसे में तमिलनाडु से आए एक परिवार की कार बह जाने से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
दर्शन के बाद लौट रहे थे, कार बहने से हुआ हादसा
मामला मंगलवार सुबह का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु नंबर की कार में सवार एक परिवार जगदलपुर में दंतेश्वरी माता के दर्शन करने आया हुआ था। दर्शन के बाद परिवार दंतेवाड़ा से जगदलपुर की ओर लौट रहा था। कार में पति, पत्नी और दो छोटे बच्चे सवार थे।
ग्रामीणों ने रोका, फिर भी चालक ने पार करने की कोशिश की
जब कार कुटुमसर गुफा के पास एक उफनते नाले के पास पहुंची, तो ग्रामीणों ने तेज बहाव देख कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने ग्रामीणों की बात अनसुनी कर कार निकालने की कोशिश की। तेज बहाव के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई।
इस दौरान चालक कार से कूद गया, जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन कार में सवार पति, पत्नी और उनके दो बच्चे नाले की धारा में बह गए।
सूचना मिलते ही दरभा पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल भेजा गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।