


उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई अब देहरादून में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है। इसे लेकर बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) की टीम ने मिलकर जमीन का चयन कर लिया है। योजना के अनुसार, आने वाले एक वर्ष के भीतर यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि संगठन के पास अपना स्टेडियम होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर पहले ही ग्राउंड उपलब्ध होता, तो आज देहरादून में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित हो रहे होते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देहरादून में खेल विभाग के पास एक अच्छा क्रिकेट स्टेडियम जरूर है, लेकिन उसमें तकनीकी खामियों के चलते बीसीसीआई उसे इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।
महिम वर्मा ने आगे कहा कि उनका लक्ष्य है कि आगामी बीसीसीआई डोमेस्टिक सीजन से पहले इस नए स्टेडियम को तैयार कर लिया जाए, ताकि घरेलू टूर्नामेंट्स की मेज़बानी उत्तराखंड को मिल सके। फिलहाल राज्य को केवल जूनियर लेवल के वूमेंस मैच ही मिलते हैं, लेकिन नया स्टेडियम बनने के बाद उम्मीद है कि शाहिद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स भी देहरादून में आयोजित किए जा सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि नए स्टेडियम के साथ अब उत्तराखंड के पास कुल तीन प्रमुख क्रिकेट ग्राउंड होंगे—अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और बीसीसीआई का प्रस्तावित स्टेडियम।