कांवड़ मेला 2025: पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की बैठक में तय हुआ भारी वाहनों का रूट प्लान
कांवड़ मेला के दौरान यातायात नियंत्रण को लेकर पुलिस और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की अहम बैठक हुई। भारी वाहनों के संचालन के लिए नया रूट प्लान तैयार किया गया है।


Richa Gupta
Created AT: 02 जुलाई 2025
186
0

हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सिडकुल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह गोष्ठी पुलिस कार्यालय सभागार में एएसपी जितेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।एएसपी चौधरी ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों को भारी वाहनों के संचालन के लिए तैयार रूट प्लान की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इंट्री और एग्जिट प्वाइंट तय कर दिए गए हैं, जिनका पालन आवश्यक है।उन्होंने सभी ट्रांसपोर्ट संचालकों से अपील की कि वे अपने चालकों को रूट डायवर्जन और यातायात नियमों की जानकारी पहले से दें, जिससे अव्यवस्था न हो। उन्होंने सहयोगात्मक रवैया अपनाने और पुलिस प्रशासन का पूरा समर्थन करने की अपेक्षा जताई।बैठक का उद्देश्य मेला व्यवस्था को सुचारु बनाना रहा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम