


दिल्ली में व्यापारियों के बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा ऐलान किया है। सरकार व्यापारियों को 1600 करोड़ रुपये की जीएसटी रिफंड करने जा रही है। यह अमाउंट साल 2019 से लंबित पड़ा है। 31 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कैंप ऑफिस में व्यापार एवं कर विभाग (GST) की एक विशेष बैठक की। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने यह निर्णय लिया। बाद में बताय कि हमारी सरकार ने तय किया है कि यह पूरा रिफंड दीपावली से पहले अदा कर दिया जाएगा ताकि व्यापारी भाई-बहन त्योहार को और अधिक खुशहाली के साथ मना सकें। बैठक में GST कमिश्नर नंदिनी पालीवाल, वित्त सचिव शूरवीर सिंह और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आवेदन का जल्दी होगा निपटान
जीएसटी रिफंड प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने IIT हैदराबाद के सहयोग से नया आईटी सिस्टम बनाया गया है। अब हर आवेदन का निपटान जल्दी और सही ढंग से होगा। इससे व्यापारियों को उम्मीद है कि जीएसटी प्रक्रिया काफी आसान ढंग से पूरी हो जाएगी।
सीएम ने पिछली सरकार पर उठाया सवाल
सीएम रेखा गुप्ता ने अभी तक जीएसटी रिफंड नहीं होने पर पिछली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार ने इस जायज हक को लौटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और व्यापारियों की मेहनत की पूंजी सालों तक अटकी रही।
सरकार ने बनाया ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड
बैठक में सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य व्यापारियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूत बनाना है। कहा कि दिल्ली सरकार ने ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड में दिल्ली के व्यापारियों को भी सही प्रतिनिधित्व दिया गया है। ताकि बोर्ड के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं और हितों का सही मायनों में समाधान हो सके।