


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गणेशोत्सव और आने वाले सभी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खासतौर पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और स्वच्छता अभियान पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों में हमें उपहार, पहनावा, सजावट और रोशनी सब कुछ भारत में बने सामान से ही लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है। उपहार वही हो, जो भारत में बना हो, पहनावा वही हो, जो भारत में बुना हो, सजावट वही हो, जो भारतीय सामान से हो, और रोशनी वही हो, जो भारत में बनी झालरों से हो।”
उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मंत्र दोहराते हुए कहा कि यही विकसित भारत की ओर जाने का रास्ता है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि स्वदेशी अपनाने से न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान भी और सशक्त बनेगी।
साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान पर भी जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाना जरूरी है। हर नागरिक को अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए ताकि भारत आत्मनिर्भर और विकसित बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सके। पीएम मोदी ने युवाओं से भी अपील की कि वे इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं और स्वदेशी व स्वच्छता दोनों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक छोटा वीडियो साझा किया और लिखा- “गर्व से कहो ये स्वदेशी है।”