


सोने और चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सोमवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया। निवेशकों और ट्रेडर्स के ताजा सौदों तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग के चलते इनकी कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है।
सोना पहली बार 1.05 लाख रुपए के पार
सोने के अक्टूबर डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में सोमवार को 2113 रुपए की बड़ी तेजी आई। इस बढ़ोतरी के साथ सोना अब 1,05,937 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जो अभी तक का सबसे ऊंचा भाव है। इसके पहले शुक्रवार को सोना 1,04,090 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो उस समय का लाइफटाइम हाई था। विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू निवेशकों और संस्थागत खरीदारों के नए सौदे करने तथा सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने में ये उछाल देखने को मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखा असर
वैश्विक बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क स्थित कॉमेक्स (COMEX) पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 3552.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो कि एक नया रिकॉर्ड स्तर है। यह भी भारत में सोने की कीमतों में तेजी का एक मुख्य कारण रहा।
चांदी ने भी तोड़ा अपना रिकॉर्ड, पहुंची ₹1.24 लाख के पार
केवल सोना ही नहीं, चांदी ने भी सोमवार को वायदा बाजार में नया इतिहास रच दिया। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी का भाव 2597 रुपए की उछाल के साथ 1,24,470 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। यह अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। इससे पहले कभी भी चांदी इतनी महंगी नहीं हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। न्यूयॉर्क में दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 41 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई, जो कि पिछले 14 वर्षों का उच्चतम स्तर है।