


रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोहाघाट ब्लॉक की सीमांत पुल्ला-चमदेवल सड़क पर भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। स्थिति ऐसी रही कि सोमवार सुबह गर्भवती महिलाएं, स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और यात्री घंटों तक सड़क पर फंसे रहे।
जान जोखिम में डालकर पार की सड़क
सड़क बंद होने के चलते कई लोगों को मजबूरन जान जोखिम में डालकर मलवे से भरी सड़क को पैदल पार करना पड़ा। शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे किसी तरह स्कूल पहुंचे।
पंडित मदन कॉलोनी के स्थानीय निवासियों समेत अन्य लोगों ने बताया कि विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद घंटों तक सड़क को नहीं खोला गया। सड़क पर कई वाहन और यात्री फंसे हुए हैं, लेकिन कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
लोगों का कहना है कि विभाग की घोर लापरवाही से आम जनता परेशान है और स्थिति बदतर होती जा रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क खोलने की मांग की है।